
ऊधमसिंहनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनेशपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान 256 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
75 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
दिनेशपुर पुलिस चरणपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाये हुए थी। इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 256 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 75 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
नशा तस्करी के खिलाफ अभियान जारी: SSP
ऊधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा