उत्तराखण्ड

Wednesday Season 2 Release Date in India Time: वेडनेस डे 2 हुई रिलीज, इस बार इतने हैं एपिसोड

खबर शेयर करें -

Wednesday Season 2 Release Date in india time

Wednesday Season 2 Release Date in India Time: फेमस वेब सीरीज ‘वेडनेस डे के सीजन 2’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा हैं। ऐसे में अब वेडनेस डे एडम्स एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं। इसी बीच फैंस खासकर इंडियन फैन्स ये जानना चाहते है कि कब वो जेना ऑर्टेगा यानी वेडनेस डे(Wednesday Season 2) को देख पाएंगे। ऐसे में चलिए जानते है कि भारत में ये सीरीज कब, कहां और कितने बजे रिलीज की जाएगी।

वेडनेस डे 2 हुई रिलीज Wednesday Season 2 Release Date in India Time

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज वेडनेस डे में वेडनेस डे का रोल जेना ऑर्टेगा अदा कर रही हैं। इंडिया में भी इस शो की अलग फैन फ्लोइंग है। इस सीरीज के पहले सीजन के बाद फैन्स उन्हें दोबारा वेडनेस डे बनकर देखना चाहते है। बता दें कि इस वेब सीरीज के लिए अब आपको इंतजार करने की जरूरत नहीं है।

आज यानी 6 अगस्त, 2025 को वेडनेस डे(Wednesday Season 2 Release Date in India Time) का सीजर 2 का पहला पार्ट नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गया है। हालांकि अलग-अगल देशों में ये सीरीज अलग समय पर स्ट्रीम हुई है। भारतीय फैंस इसे 12 बजे से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।

कब आएगा दूसरा सीजन?

जानकारी के लिए बता दें कि वेडनेस डे के सीजन 2 के पहले पार्ट में टोटल 4 एपिसोड हैं। इसके दूसरे पार्ट में भी चार एपिसोड होंगे। जिन्हें तीन सितंबर को स्ट्रीम किया जाएगा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव