उत्तराखण्ड

महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी खबर, देहरादून में पहली बार शुरू होगी क्रिकेट लीग

खबर शेयर करें -

uttarakhand cricket association

देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेटरों के लिए खास मौका मिलने जा रहा है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में पहली बार महिला क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है।

25 नवंबर से शुरू होंगे मुकाबले

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड बताया कि यह लीग 25 नवंबर से देहरादून के विभिन्न क्रिकेट मैदानों पर शुरू होगी। एसोसिएशन के संयोजक पीसी वर्मा ने कहा कि महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की जा रही है।

महिला खिलाड़ी 8 नवंबर से 20 नवंबर तक करा सकते हैं पंजीकरण

इच्छुक खिलाड़ी 8 नवंबर से 20 नवंबर तक एसोसिएशन के हाथी खाना, रायपुर स्थित कार्यालय से निशुल्क पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। स्वीकृत फॉर्म जमा कराने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल 23 और 24 नवंबर को होगा, जिसके आधार पर 15 सदस्यीय टीम गठित की जाएगी।

8 नवंबर से पुरुष टीम के खिलाड़ी करा सकते हैं पंजीकरण

वहीं, पुरुष जिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 1 दिसंबर से की जाएगी। इसके लिए इच्छुक क्रिकेट क्लब, अकादमी, स्कूल और कॉलेज 8 नवंबर से 20 नवंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यालय से पंजीकरण फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।प्रत्येक टीम में अधिकतम 20 खिलाड़ी शामिल किए जा सकेंगे।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव