
IRFC Share tumbles 35% : भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) अपने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश करने जा रहा है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग आज 22 जुलाई 2025 मंगलवार को हुई। इसी में ही अप्रैल-जून तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट्स को फाइनल किया जाएगा। नतीजों से ठीक पहले IRFC के शेयरों में हलचल देखने को मिल रही है।

282% रिटर्न देने वाला शेयर अब डगमगाया! IRFC Share
मंगलवार सुबह बाजार खुलते ही स्टॉक में थोड़ी तेजी दिखी। लेकिन शुरुआत में ये 1.38% गिरावट के साथ ₹132.55 पर ट्रेड करता नजर आया। बीते कुछ हफ्तों से ये स्टॉक एक दायरे में फंसा हुआ है। अब निवेशक इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि तिमाही नतीजे इसे किस ओर ले जाएंगे।
2 साल में दिया 282% का रिटर्न, फिर भी गिरावट ?
IRFC ने बीते दो सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया था। IRFC Share स्टॉक ने 282% का रिटर्न दिया। लेकिन बीते एक साल में इसमें लगभग 34% की गिरावट आ चुकी है। ऐसे में जिन निवेशकों ने ऊपरी स्तरों पर खरीदारी की थी वो अब चिंतित नजर आ रहे हैं।
तीन सालों में जहां ये शेयर(IRFC Stock) पैसा छह गुना कर गया था। अब लगातार दबाव में चल रहा है। IRFC का पिछला तिमाही मुनाफा भी कुछ खास नहीं रहा। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.1% घटकर ₹1,682 करोड़ रहा। जबकि रेवेन्यू 3.8% बढ़कर ₹6,722.83 करोड़ रहा।
क्या अब भी करें निवेश या बेचकर निकल जाएं?
एक्सपर्ट की माने तो IRFC का ट्रेंड अभी भी कमजोर बना हुआ है। IRFC Share स्टॉक लगातार अपने बेयरिश क्रॉसओवर के पास ही घूम रहा है। जब तक ये ₹145 के ऊपर टिकता नहीं दिखता तब तक इसमें कोई दमदार रिवर्सल नजर नहीं आता।
अगर स्टॉक ₹130 के नीचे फिसलता है तो इसमें और गिरावट की आशंका बन सकती है। ऐसे में शॉर्ट टर्म या मिड टर्म यानी तीन से छह महीने के नजरिए से निवेश करने वालों के लिए ये स्टॉक थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है।
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
एक्सपर्ट्स की राय साफ है। अगर आप इस स्टॉक में पहले से फंसे हैं और ब्रेकआउट का इंतज़ार कर रहे हैं तो ₹145 के ऊपर क्लोजिंग मिलने तक धैर्य रखें। लेकिन अगर आप अभी नई खरीदारी का मन बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि थोड़ा रुक जाएं।
डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसमें किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं दी जा रही है। किसी भी फाइनेंशियल निर्णय से पहले अपने रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।