उत्तराखण्ड

हल्द्वानी -वार्ड नंबर 13 से चौधरी के लिए जनता ने इन पर जताया भरोसा

खबर शेयर करें -

कल बहुत सालों के बाद वार्ड नंबर 13 से पूर्व में लगभग 15 सालों श्री राजेश सरपंच के दौरा और तमाम क्षेत्र की जनता के द्वारा उन के सहयोग से सभी की सहमति से बबली चौधरी जी को क्षेत्र का चौधरी दोबारा से चुना गया है जिससे क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है और क्षेत्र में उनका एक लंबे समय से अच्छा कार्य काल रहा है बबली चौधरी हमेशा हर किसी के सुख-दुख में एक पैर से खड़ा रहते हैं और हर किसी की समस्या समाधान करने में सक्षम है क्षेत्र में उनकी हमेशा से मांग रही हे कि दोबारा से उनको ही चौधरी चुना जाए आज चौधरी बनने के बाद उनको क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ एक जुलूस के रूप में उनको घुमाया गया तथा क्षेत्र की जनता का उन्होंने अभिवादन किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि मैं हमेशा आपके कंधे से कंधे मिलाकर चलता रहूंगा जिस प्रकार मैंने आपकी सेवा की है ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि मैं उससे भी ज्यादा अच्छे से काम करके ऐसा मेरा प्रयास रहेगा चौधरी बनाने वालों में राजेश सरपंचिका में दिल से आभार बहुत धन्यवाद करता हूं कि आपके द्वारा मुझे पुना चौधरी बनाया गया और क्षेत्र की तमाम माता बहनों नौजवान साथी बुजुर्गों का सहयोग से धन्यवाद करता हूं हमेशा आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा::::::::::::::::

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव