उत्तराखण्ड

Met Gala 2025 में Shah Rukh Khan ने रचा इतिहास, सब्यसाची के आउटफिट में एंट्री करने वाले पहले भारतीय

खबर शेयर करें -

Shah Rukh Khan met gala debut

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। फैशन की दुनिया के सबसे ग्लैमरस और चर्चित इवेंट्स में से एक मेट गाला के रेड कार्पेट पर अब किंग खान भी अपने स्टाइल का जादू बिखेरते नजर आएंगे। खबरें हैं कि शाहरुख इस साल मेट गाला (Met Gala 2025) में पहली बार शिरकत करने जा रहे हैं।

Shah Rukh Khan मेट गाला में कदम रखने जा रहे

ये खबर तब और पक्की मानी जाने लगी जब फैशन इंडस्ट्री के फेमस वॉचडॉग ‘Diet Sabya’ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। मजेदार बात ये रही कि शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी इस पोस्ट को लाइक कर दिया। जिससे फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया। हालांकि खुद शाहरुख खान की तरफ से अब तक इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

shah_rukh_khan_met_gala_debut

सब्यसाची के डिजाइन में नजर आएंगे शाहरुख

‘डायट साब्या’ की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख इस खास मौके पर इंडियन फैशन की शान सब्यसाची मुखर्जी के आउटफिट में दिखाई देंगे। अगर ये खबर सच साबित होती है तो मेट गाला के रेड कार्पेट पर शाहरुख और सब्यसाची का देसी स्वैग वाकई देखने लायक होगा। शाहरुख का स्टाइल हमेशा क्लासी और ग्रेसफुल रहा है। ऐसे में दुनियाभर की नजरें उनके लुक पर टिकी होंगी।

इस दिन मेट गाला का होगा आयोजन?

मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा। जहां दुनिया भर के टॉप फैशन आइकन एक साथ नजर आएंगे। इस बार शाहरुख के साथ भारतीय कल्चर और फैशन का तड़का भी रेड कार्पेट पर देखने को मिलेगा।

कियारा आडवाणी भी मेट गाला में करेंगी डेब्यू

शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इस बार मेट गाला में डेब्यू करने वाली हैं। कियारा, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के बाद मेट गाला में कदम रखने वाली चौथी इंडियन एक्ट्रेस बन जाएंगी। हाल ही में कियारा ने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अब मेट गाला डेब्यू की खबर ने फैंस की खुशी को डबल कर दिया है।

कुल मिलाकर इस साल का मेट गाला इंडियन फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है। जब किंग खान और कियारा आडवाणी स्टेज पर होंगे तो एक अलग ही नजारा होगा।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव