नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का अभियान जारी है. लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गितफ़्तार किया है.
दो स्मैक तस्कर अरेस्ट
पुलिस ने छापेमारी के दौरान लक्सर क्षेत्र से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 91 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया है. आरोपियों की पहचान सुधीर और महताब के रूप में हुई है. दोनों आरोपी हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं.
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर लक्सर पुलिस अभियान चलाए हुए है. पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा