
पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई है। वहीं कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुआ के पास भारी बारिश के कारण पुलिया टूट गई है। सड़क का हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बह गया है। बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे हैं।
रविवार को कालाढूंगी क्षेत्र में चकलुआ के पास हल्द्वानी-देहरादून हाईवे में पुलिया टूटने से खतरा बना हुआ है। बारिश के कारण सड़क का हिस्सा भी पानी के तेज बहाव में बह गया है। ऐसे में यह पुल कभी भी ढह सकता है। पुलिया का हिस्सा ढहने से ट्रैफिक सिंगल साइड से चलाया जा रहा है। सूचना पर कालाढूंगी पुलिस की टीम मौके पर तैनात है।
