उत्तराखण्ड

हल्द्वानी-शहर में आज भी रहेगा डाइवर्जन

खबर शेयर करें -

ट्रैफिक डाइवर्जन शहर हल्द्वानी

दिनांक 21.8.2024 को कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तक वृक्ष कटान व विद्युत लाइन कार्य के दौरान यातायात डायवजर्न प्लान

नोट– यह डायवर्जन प्लान प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रभावी रहेगा ।

1- शहर हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाले समस्त वाहन कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचापुल से कटघरिया होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

2- कालाढूंगी से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन लामाचौड़ तिराहा से फतेहपुर रोड होते हुए कटघरिया से ऊंचा पुल होते हुए शहर की ओर आएंगे।

3- कमलुवागांजा रोड /आरटीओ रोड से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

  • हनुमान मंदिर तिराहा से ऊंचा पुल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • हनुमान मंदिर तिराहा से आरटीओ रोड से गैस गोदाम रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
    4- शहर हल्द्वानी से आरटीओ रोड/कमलुवागांजा रोड को जाने वाले समस्त वाहन –
  • सेंट्रल अस्पताल तिराहा से गैस गोदाम रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • कुसुमखेड़ा तिराहा से ऊंचा पुल के पीछे वाले कट से हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

कुसुमखेड़ा तिराहा से हनुमान मंदिर तिराहा और हनुमान मंदिर तिराहा से कुसुमखेड़ा तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव