ऊधमसिंह नगर के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट में घर में घुसकर लाखों के आभूषण व पांच हजार रुपए की नकदी चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसा बसेड़ा पत्नी जगदीश बसेड़ा निवासी झनकट रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 जुलाई को सायं लगभग चार बजे वह अपने घर में अपने बेटे मंयक को छोड़कर भवन निर्माण कार्य स्थल तक गई। सायं लगभग छह बजे कमरे मे वापस आई तो बेटा घूमता मिला। जब कमरे मे पहुंची तो घर का सामान बिखरा था। घर से सोने के जेवरात व नकदी चोरी हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ उपनिरीक्षक खटीमा के नेतृत्व में थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण/माल बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा वादी के घर के आस-पास की सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया तो अभियुक्त कमलेश कुशवाहा पुत्र प्यारे लाल कुशवाहा निवासी ग्राम ग्रीनसिटी हल्दी मझौला थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर की पहचान हुई। आज पुलिस ने टेडाघाट पुलिया खटीमा से उसे गिरफ्तार कर अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये से सोने के जेवरात मंगलसूत्र डेढ तोला, चोकर आधे तोला, कान के झुमके डेढ तोला, चार आने के टॉप्स, एक तोले की नथ, मांग टीका दस ग्राम, अंगूठी छ आने तथा 50 हजार नकदी बरामद किया गया।
Related Articles
हल्द्वानी- साइकिल सवार बच्चे को बस चालक ने मारी टक्कर, मौत
खबर शेयर करें -हल्द्वानी।यहां पर एक साइकिल सवार बच्चे को बस चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोग बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह राजपुरा निवासी 16 वर्षीय सुजल पुत्र नंदन […]
नैनीताल जिले में 3 दिन का स्थानीय अवकाश घोषित
खबर शेयर करें -मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालय / संस्थानो में (बैंक/कोषागार /उपकोषागर को छोड़कर) एतद्वारा निम्न 03 (तीन) स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है-
कांग्रेस को लगा करारा झटका, प्रदेश सचिव प्रदीप तिवारी और उनकी पत्नी भाजपा में हुए शामिल
खबर शेयर करें -श्रीनगर में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले एक और झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप तिवारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी पूनम तिवारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप तिवारी भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनकी पत्नी श्रीनगर […]