उत्तराखण्ड

कौन हैं Tanya Mittal?, कितनी है Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट की नेट वर्थ?,500 से बिज़नेस किया शुरू

खबर शेयर करें -

who is bigg boss 19 Tanya Mittal Net Worth

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Net Worth: सलमान खान के शो Bigg Boss 19 के पहले ही हफ्ते में भरपूर ड्रामा दर्शकों को देखने को मिला। इस ड्रामें में सबसे ज्यादा जिसका नाम दर्शकों की जुबान पर आया है वो है तान्या मित्तल का। ये वहीं तान्या है जिन्होंने महाकुंभ में काफी सुर्खिया बटौरी थी।

शो में तान्या मित्तल अपनी लाइफ़स्टाइल से जुड़ी खूब सारी बातें करती दिखाई दी। जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। तान्या ये बखूबी जानती है कि चर्चाओं में कैसे बने रहना है। चलिए इस आर्टिकल में उनकी नेट वर्थ जान लेते है।

Tanya Mittal

जानें कौन हैं तान्या मित्तल? Who is Bigg Boss 19 Tanya Mittal

अपनी लक्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर तान्या मित्तल ने शो में कई सारे दावे किए है। बता दें कि तान्या सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिज़नेस वुमन और मॉडल भी हैं। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्मी तान्या ने साल 2018 में Miss Asia tourism का अवार्ड जीता था। लेबनान में होने वाले Miss Asia Tourism universe में भारत की तरफ से प्रतिभाग भी किया था।

Tanya Mittal

500 रुपए से शुरू किया बिजनेस

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से तान्या ने आर्किटेक्चर में बैचलर्स डिग्री ली है। 19 साल की उम्र से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। केवल 500 रुपए से उन्होंने अपने ब्रांड Handmade With Love by Tanya की शुरुआत की थी। इस ब्रांड के अंडर वो हैंडबैग, हैंडकफ़्स और साड़ियां सेल करती हैं।

तान्या मित्तल की नेट वर्थ कितनी है? Tanya Mittal Net Worth

बता दें कि ब्रांड प्रमोशन, रील्स कोलैबोरेशन से वो महीने का करीब छह लाख रुपए कमाती है। सालाना करीब 72-75 लाख रुपए वो कमाती है। खबरों की मानें तोतान्या मित्तल की नेटवर्थ करीब 2 करोड़ है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव