![](https://parvatiyanewsline.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241012-WA0009-780x396.jpg)
हल्द्वानी।आज सुबह एक दूध के वाहन में आग लग गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। पूरा मामला थाना बनभूलपुरा के गौला पुल का है, जहां एक पिकअप वाहन जिसमें दूध बेचकर चालक वापस आ रहा था, कि अचानक चलते वाहन में आग लग गई। वाहन में बैठे ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है ड्राइवर दूध बेचकर वापस आ रहा था और उसके पास कैश भी था। वहीं वाहन में रखा कई सारा सामान भी जल गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।जानकारी के अनुसार, पिकअप संख्या UK04 CA 8950 टनकपुर से हल्द्वानी दूध लेकर आ रही थी। रास्ते में गोला पुल बाईपास पर अचानक अज्ञात कारणों से पिकअप में आग लग गई। गोला पुल पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और जान बचाई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी। फिलहाल आग के कारणों की जांच जारी है। हालांकि, पिकअप का अधिकांश हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है। समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया, और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई