हल्द्वानी

बनभूलपुरा पुलिस ने सट्टे की खाई बाडी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद में अवैध सट्टा / जुआ के अंतर्गत कार्यवाही किये जाने के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदय हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में *सददाम पुत्र अनवर अली* निवासी ख्वाजा कालोनी इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष को *सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए गिरफ्तार* किया गया है। जिसके कब्जे से क्रमशः सट्टा पर्ची, पैन गत्ता व नकदी रु0 1510 रु० बरामद किये। जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में FIR NO 217/25 धारा 13 G.ACT, पंजीकृत किया गया*पुलिस टीम-*1- कानि महबूब आलम2- कानि सुनील कुमार