उत्तराखण्ड

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, इतने दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी!

खबर शेयर करें -

heavy-rain-in-uttarakhand weather today

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी(Orange Alert) कर चिंता भी बढ़ा दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड में पांच मई तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। कहीं बारिश, कहीं तेज हवाएं (heavy rain in uttarakhand) तो कहीं बिजली की गड़गड़ाहट देखने को मिलेगी। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला हैं।

पांच मई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश Uttarakhand Weather Today

Uttarakhand Weather मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, “पांच मई तक राज्य के कई हिस्सों में मौसम के बदलते तेवर देखने को मिलेंगे। कुछ जगहों पर तेज बारिश और बिजली (uttarakand news) गिरने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं, इसलिए सतर्कता ज़रूरी है।”

पश्चिमी विक्षोभ बना वजह, ठंड भी लौट सकती है

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पूरे बदलाव के पीछे एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार है। जो फिलहाल उत्तर भारत के कई इलाकों को प्रभावित कर रहा है। इस कारण प्रदेश में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होगी।

देहरादून और आसपास के जिलों में शुक्रवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी है। जिससे दिन और रात दोनों समय ठंडक का एहसास हो रहा है।

चारधाम यात्रियों को खास सतर्कता की जरूरत

मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि जो लोग पहाड़ों की ओर यात्रा की योजना बना रहे हैं। खासकर चारधाम यात्रा पर वे मौसम की जानकारी लेकर ही निकलें। अचानक बारिश, फिसलन भरी सड़कें और ठंड बढ़ने की आशंका को नज़रअंदाज़ न करें। जरूरी गर्म कपड़े साथ रखें और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखें।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव