

हज यात्रा 2025 : उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है. हज यात्रा 2025 को लेकर राज्य हज समिति ने यात्रियों के स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया है. इसके तहत मैनिनजाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएन्जा और ओपीवी के टीके लगाए जाएंगे.
उत्तराखंड के हज यात्रियों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
उत्तराखंड राज्य हज समिति के अधिशासी अधिकारी ने इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य से आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए है. बता दें यह टीकाकरण शिविर विगत सालों की तरह इस बार भी राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें डॉक्टरों की टीम, मेडिकल स्टाफ, वैक्सीन बैच नंबर, एक्सपायरी डेट और हेल्थ कार्ड पर मोहर जैसी हर बारीकी का ध्यान रखा जाएगा.
जानिए कब और कहा लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप
- ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के 202 हज यात्रियों के लिए टीकाकरण 3 मई 2025 को होटल कार्बेट, मुरादाबाद रोड, डिज़ाइन सेंटर के पास, काशीपुर में आयोजित होगा.
- रामनगर (नैनीताल) क्षेत्र के 30 हज यात्रियों का टीकाकरण 3 मई 2025 को ईदगाह, वार्ड संख्या 11, मोहल्ला खताड़ी, रामनगर में किया जाएगा.
- हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत क्षेत्र के 63 यात्रियों का टीकाकरण 4 मई को हल्द्वानी में होगा.
- हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के 325 हज यात्रियों का टीकाकरण 6 मई 2025 को हज हाउस, पिरान कलियर, रुड़की में आयोजित होगा.
- देहरादून के 304 हज यात्रियों का टीकाकरण 7 मई 2025 को मदरसा जामिया उल उलूम, प्रीति एन्क्लेव, माजरा, देहरादून में किया जाएगा.