उत्तराखण्ड

पत्नी की कर दी बेरहमी से हत्या, इस वजह से तीन दिन तक शव के साथ सोता रहा, ऐसी दरिंदगी…सुन उड़ जाएंगे होश,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

man-slept-with-wife-dead-body-after-killed UP agra-murder

आगरा के सुंदरपाड़ा थाना नाई की मंडी इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। जहां पर एक ई-रिक्शा चालक ने बेरहमी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शक्ति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और के साथ अवैध संबंध हैं। इसी शक ने उसे इस कदर अंधा कर दिया कि उसने ऐसा कदम उठा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन उससे मिली जानकारी ने इस खौफनाक वारदात की पूरी कहानी बयां कर दी।

man-slept-with-wife-dead-body-after-killed UP agra-murder

रील बनाने का शौक बना शक की वजह

videolink- https://youtube.com/shorts/eMhm3KcqIvQ?si=UFh82AnUVES41GXr

शक्ति की पत्नी पार्वती को रील बनाने का बहुत शौक था। वो अक्सर इस काम के लिए लोगों से बातचीत करती थी। कई बार अकेले भी बाहर चली जाती थी। यही बात शक्ति को खटकने लगी। उसे लगने लगा कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है। ये शक धीरे-धीरे उसके दिमाग में घर कर गया और उसे गुस्से में बदल दिया।

हत्या से पहले भी हुआ था झगड़ा

घटना से कुछ दिन पहले पार्वती बिना बताए बाहर चली गई थी। जब शक्ति को इस बात का पता चला तो उसने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। दोनों के बीच बहस भी हुई। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। शक्ति के दिमाग में ये शक और गहराता गया। इसी दौरान पार्वती अपनी भतीजी के साथ कैला देवी के दर्शन करने चली गई। शक्ति भी वहां जा पहुंचा और उसे जबरदस्ती घर वापस ले आया। लेकिन घर आने के बाद भी झगड़ा खत्म नहीं हुआ।

रविवार सुबह 10 बजे उतारा मौत के घाट

रविवार की सुबह दोनों के बीच फिर बहस छिड़ गई। पार्वती गुस्से में थी। शक्ति पहले से ही उबल रहा था। इस बार उसने ठान लिया कि अब वह इसे खत्म करके ही दम लेगा। सुबह करीब 10 बजे उसने पहले पार्वती का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया। ताकि वो चीख न सके। फिर रसोई में रखा चाकू उठाया और उसका गला रेत दिया। पार्वती तड़पने लगी लेकिन शक्ति का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था। उसे डर था कि कहीं वो बच न जाए। इसलिए उसने ब्लेड लाकर दोनों हाथों की नसें भी काट दीं।

तीन दिन तक शव के साथ रहा

पत्नी की हत्या के बाद भी शक्ति का खौफनाक खेल जारी रहा। उसने तीन दिन तक पत्नी के शव के साथ ही उसी कमरे में सोया। दिन में आराम से पड़ोसियों से बातें करता था ताकि किसी को शक ना हो। इस बीच उसने पत्नी का मोबाइल पड़ोसी को बेच दिया और उससे मिले पैसों से शराब खरीदकर पी। शव ठिकाने लगाने का मौका तलाश रहा था, लेकिन इसी बीच पार्वती की बहन गीता घर आ गई। जैसे ही उसने चारपाई पर पड़ा शव देखा, वह चौंक गई। शक्ति समझ गया कि अब उसकी पोल खुल गई है, इसलिए वह फौरन घर से भाग निकला।

पुलिस की कार्रवाई

गीता के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार के लोग भी घर से भाग चुके थे। बाद में पुलिस ने शक्ति को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि शक्ति ने हत्या की बात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अगर परिवार के किसी अन्य सदस्य की भूमिका सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव