
लालकुआं। स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा भाड़ा कम देने से नाराज खनन व्यवसाईयों ने लालकुआं और समेत बरेली रोड में जबरदस्त आंदोलन किया जा रहा है आज खनन व्यवसाईयों द्वारा मोतीनगर क्षेत्र के एक स्टोन क्रेशर में रेता बजरी लेने गए ट्रक चालक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एक खनन व्यवसाई को
video link- https://youtu.be/oqdtP4s7F8U?si=suyr6UjB-D5ZKs4E
हिरासत में लेकर हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में ले आने के बाद आक्रोशित खनन व्यवसाईयों ने हल्दूचौड़ चौकी का घेराव कर दिया, खनन व्यवसाईयों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन क्रशर संचालकों के दबाव में उनका आंदोलन तोड़ने पर आमादा है, जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने तत्काल पकड़े गए खनन व्यवसाई को छोड़ने की मांग की है, इस संबंध में खनन व्यवसाइयों की कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी से वार्ता चल रही है।
