उत्तराखण्ड

उर्वशी रौतेला वाली Daaku Maharaaj OTT प्लेटफॉर्म पर दे रही दस्तक, जानिए कब और कहां हो रही स्ट्रीम

खबर शेयर करें -

urvashi rautela daaku-maharaj-ott release date

अगर आप सोशल मीडिया यूज करते है तो आपने एक ना एक बार तो एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के मुंह से फिल्म डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) के बारे में कुछ ना कुछ कहते हुए सुना ही होगा। उर्वषी के रिसेंट इंटरव्यूज में डाकू महाराज नाम का जिक्र शायद ही किसी ने ना सुना हो। फिर चाहे वो उर्वषी से सैफ अली खान पर हुए हमले पर पूछा गया प्रशन हो या फिर कुछ और, फिल्म डाकू महाराज को उर्वषी किसी भी विषय के बीच में ले ही आती थी।

काफी लंबे समय से ये फिल्म डाकू महाराज सुर्खियों पर रही और इसका पूरा श्रेय अभिनेत्री को ही जाता है। उनके मुंह से सुना गया कि फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। ऐसे में उर्वषी द्वारा चर्चित ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। चलिए जानते है कि आप इस फिल्म को कब और कहां (Daaku Maharaaj OTT Release Date) देख सकते हो।

उर्वशी रौतेला वाली ‘डाकू महाराज’ OTT (Daaku Maharaaj OTT Release Date)

लंबे समय से सुर्खियों में रही ‘डाकू महाराज’ में नंदामुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल अहम भूमिका में है। इस फिल्म का उर्वशी रौतेला स्टारर ‘दबिड़ी दबिड़ी’ गाना भी खूब वायरल हुआ था। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। इस बात की जानकारी

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने खुद एक पोस्ट जारी कर दी है। बता दें कि फिल्म ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स(Daaku Maharaaj OTT Release Date) पर स्ट्रीम होगी। इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया। जिसमें फिल्म की ओटीटी डेट मेन्शन है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई। डाकू महाराज ने करीब 125 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Urvashi Rautela की डाकू महाराज का कलेक्शन

इस तेलुगू फिल्म का सामना बॉक्स ऑफिस पर राम चरण-कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ के साथ हुआ था। दोनों ही फिल्में 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। शुरुआत में ही डाकू महाराज ने 105 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। जिसका ढिंढोरा उर्वषी रौतेला ने हर एक इंटरव्यू में पीटा।

‘डाकू महाराज का इंटरव्यू में जिक्र

सोशल मीडिया पर उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसमें वो डाकू महाराज की बात करती नजर आईं थी। इसके लिए उन्हें यूजर्स द्वारा काफी ट्रोल भी किया गया था। जब उनसे सैफ अली खान के हमले पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसमें भी डाकू महाराज की बात घूसा दी। उन्होंने कहा कि फिल्म की सक्सेस को देखते हुए उनके पापा ने उन्हें रिंग वॉच और मां ने रोलेक्स गिफ्ट किया

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव