उत्तराखण्ड

38th National games : आज हल्द्वानी में मशाल रैली का आयोजन, देख लें डायवर्जन प्लान

खबर शेयर करें -

 

38 वें राष्ट्रीय खेलों (38th National games) के आयोजन के लिए आज हल्द्वानी से मशाल रैली की शुरुआत की जाएगी. रैली उत्तराखंड के कोने-कोने में घूमकर राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाएगी.

नैनीताल पुलिस ने कसी कमर

मशाल रैली को लेकर रैली को लेकर पुलिस ने शहर का यातायात प्लान तैयार कर लिया है. ताकि आम-जनमानस को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. यह डायवर्जन प्लान मशाल रैली प्रारम्भ होने से समाप्ति तक प्रभावी रहेगा.

रोजवेज बसों के लिए ये है डायवर्जन प्लान

  • मशाल रैली जब शहीद पार्क हल्द्वानी से मिनी स्टेडियम की ओर प्रस्थान करेगी तब पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाली रोडवेज, केमू की बसें (जब मशाल रैली शहीद पार्क से तिकोनिया चौराहा के बीच रहेगी) तब बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड का प्रयोग कर तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए मंडी तिराहा से सिंधी चौराहा होते हुए रोडवेज/केमू हल्द्वानी आ सकेंगी. जब रैली तिकोनिया चौराहा पास कर लेगी तब बसें नारीमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए वर्कशॉप लाईन से रोडवेज/केमू स्टेशन तक आ सकेंगी.
  • रोडवेज / केमू स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड/बरेली रोड/कालाढुंगी रोड और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज/केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गोलापुल बनभूलपुरा से अपने गंतव्य को जाएंगी.
  • रामपुर रोड बरेली रोड से हल्द्वानी को आने वाली बसें सीधा रोडवेज तक आ सकेंगी, जब रैली की लोकेशन कोतवाली के सामने होगी -रैली को मिनी स्टेडियम पहुंचने तक बसों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा पर रोका जाएगा.

छोटे वाहनों के लिए ये है डायवर्जन

  • पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन जिन्हें रामपुर, रूद्रपुर, बरेली, किच्छा और चोरगलिया स्थानों की ओर जाना है, वह नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.
  • कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा/ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.

काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान

  • कॉलटैक्स / हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊंचापुल तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • मशाल रैली जब शहीद पार्क से निकल कर तिकोनिया चौराहा के पास पहुंचेगी तब सब वाहन महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा / दोनहरिया तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • मशाल रैली के दौरान सौरभ होटल तिराहा से नैनीताल बैंक तिराहा के बिच पड़ने वाले विभिन्न कटों से कोई भी वाहन मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा.
  • ओके होटल तिराहा / एनएच तिराहा से मिनी स्टेडियम रोड की ओर सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा.
  • मशाल रैली के दौरान सौरभ होटल तिराहा से ओके होटल तिराहा, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी तक रोड का बांया भाग जीरो जोन रहेगा.

पार्किंग व्यवस्था

  • वीवीआईपी, वीआईपी, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी. आयोजनकर्ता और अपने वाहनों को मिनी स्टेडियम, स्टेडियम वाली रोड के बांयी तरफ पार्क करेंगे.
  • शहीद स्मारक में मसाल रैली में सम्मिलित होने वाले लोगों अपने वाहन ठंडी सड़क में पार्क करेंगे.
  • मशाल रैली कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले लोग अपने वाहनों को सरस मार्केट, रामलीला मैदान में पार्क करेंगे.
  • स्टेडियम रोड, ओके होटल से संचालित होने वाले टैम्पू नगर निगम के पास नहर कवरिंग रोड, बर्फ वाली गली से संचालित होंगे
Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव