देहरादून में एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने देर रात 10 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए ट्रांसफर ऑर्डर जारी किए हैं।

जारी किए गए तबादला आदेश के मुताबिक आशीष कुमार को लक्खी बाग चौकी इंचार्ज, अर्जुन गुसाईं को जाखन चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईटी पार्क चौकी दीपक द्वेदी को दी गई है, जबकि सतबीर भंडारी को आरा घर और सुनील नेगी को जोगीवाला चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।