उत्तराखण्ड

पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ियों ने की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ियों ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी.


मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार को पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर लौटे खिलाड़ी अंकिता ध्यानी, परमजीत सिंह और सूरज पंवार ने मुलाकात की. इस दौरान सभी ने सभी ने अपने ओलंपिक के अनुभव भी साझा किए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बता दें बीते रविवार को बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सीएम धामी से मुलाकात की थी.

सीएम धामी ने किया सम्मानित
बताते चलें सूरज पंवार ने 42 किमी रेस वॉक मिक्स्ड रिले, परमजीत सिंह ने 20 किमी रेस वॉक और अंकिता ध्यानी ने 5000 मीटर में प्रतिभाग किया था. सीएम ने तीनों खिलाड़ियों को कहा कि वे आगामी प्रतियोगिताओं में पूरे समर्पण से अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें. राज्य सरकार और प्रदेश की जनता उनके साथ है. सीएम ने कहा ओलंपिक जैसे विश्व के सबसे बड़े खेल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करना गौरवपूर्ण है.