उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस की टीम ने दो शराब तश्कर को अवैध शराब तस्करी करते किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -
 *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपदों नैनीताल* द्वारा *"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025"* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

 इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री डी0सी0फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16-08-24 को लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान नई बस्ती के पास जंगल से *शमशुल पुत्र कमरुद्दीन* निवासी वार्ड नम्बर 4 लालकुआं नैनिताल को *56 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ* तथा बेरी पड़ाव गेट लाल कुआं के पास से *हेमचंद्र तमता पुत्र करण सिंह* निवासी गौरव पड़ाव लाल कुआं को *57 पव्वे  देसी शराब गुलाब मार्का के साथ  गिरफ्तार* किया गया। 

अभियुक्तगणों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किये गये।

गिरफ्तारी टीम –
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट
2-उप निरीक्षक गौरव जोशी
3-अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी
4-कानि0 कमल बिष्ट
5-कानि0आनंद पूरी
6-कांनि0 गुरमेज सिंह
7-कानि0 अनिल शर्मा