सरकारी योजनाओं और नीतियों का प्रचार-प्रसार और अच्छे तरीके से हो सके इसके लिए धामी सरकार ने सूचना विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. उत्तराखंड सरकार ने 13 जिलों में नोडल अफसरों की तैनाती कर दी है.
अब मीडिया से समन्वय बनाएंगे सूचना विभाग के अधिकारी
ये सभी नोडल अधिकारी अपने अपने जिलों का समय-समय पर दौरा कर स्थानीय मीडिया से समन्वय बनाने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सूचना के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार देर शाम नोडल अफसरों की लिस्ट जारी कर दी है.