हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर देर रात 12 बजे एक तेज रफ्तार कार की टक्कर गलत दिशा से आ रही बाइक से हुई। इसके बाद पेट्रोल पंप से निकल रही राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक चालक के पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं डॉक्टर की कार के एयरबैग खुलने की वजह से दंपति सुरक्षित बच सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार के चालक सुभाषनगर निवासी एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। वहीं चोटिल बाइक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली की ओर से एमबीपीजी कॉलेज की तरफ जा रही
कार ने तिकोनिया चौराहे पर सामने से गलत दिशा से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक का एक पैर घायल हो गया। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं टक्कर मारने के बाद भी कार चालक नहीं रुका। एमबीपीजी कॉलेज के पास स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप से पेट्रोल डलवाकर पत्नी के साथ जा रहे राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर आनंद प्रकाश की कार में जा भिड़ा। टक्कर इतनी भयंकर थी कि डॉक्टर की कार में लगे छह के छह एयरबैग खुल गए। गनीमत रही किसी को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ। हालांकि कार की ड्राइवर साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत कार सवारों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर डायल 112 ने तुरंत गाड़ी को किनारे कराया और ट्रैफिक को सुचारू कराया। वहीं टक्कर मारने वाले कार चालक को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी को भी कब्जे में लिया। कोतवाल उमेश राशिफल कुमार मलिक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया था। एक कार और बाइक क्षतिग्रस्त हुए हैं, कोई जनहानि नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।