बदरीनाथ हाईवे से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मारवाड़ी के पास एक वाहन मोड पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जानकारी के अनुसार वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया.
हादसा बुधवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वाहन जोशीमठ की तरफ आ रहा था. इस दौरान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे के दौरान वाहन में आठ से दस लोग सवार थे. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट आई है.
आनन-फानन में गंभीर घायलों को इलाज के लिए जोशीमठ अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है. तीन यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है