बनबसा – मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रगफ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु सभी थाना/एसओजी प्रभारियों को अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर न0 802/2 क्षेत्र से थाना बनबसा पुलिस, एसओजी व एसएसबी टीम द्वारा अभियुक्त वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चौकी, जिला बैतडी, नेपाल राष्ट्र, हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड, मध्य दिल्ली को 09.555 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 14/24 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया
अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह गांजा अपने नेपाल राष्ट्र स्थित घर में ही तैयार कर दिल्ली में ऊंचे दाम में बेचने हेतु ले जा रहा था।
अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम और SSB टीम में
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिह जगवाण (थानाध्यक्ष बनबसा )
उ0नि0 मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत
उ0नि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना बनबसा
हे0कानि0 मतलूब खान एसओजी,
हे0कानि0 गणेश बिष्ट एसओजी,
कानि0 उमेश राज एसओजी,
कानि0 नवल किशोर एसओजी,
कानि0 जगदीश कन्याल थाना बनबसा,
निरीक्षक लाल चन्द SSB,
उ0नि0 विकास कुमार SSB,
रंजीत कुमार SSB,
अजय कुमार SSB
कानि0 विजेंद्र आदि मौजूद रहे