उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी में ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए यातायात का डीआईजी बना रहे प्लान

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर को आने वाले दिनों में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके लिए डाईजी ने सुगम यातायात प्लान तैयार कर लिया है।

हल्द्वानी शहर के यातायात को लेकर डीआईजी कुमाऊं नई कार्य योजना बनाने जा रहे हैं। डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने बताया की कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कैसे सुगम यातायात मिले इस पर कार्य किया जा रहा है।

डीआईजी कुमाऊं के मुताबिक चौराहों का चौड़ीकरण और बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण पर कार्रवाई करनी होगी। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव होने जा रही है। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर वर्तमान में सुगम यातायात और दीर्घकालिक योजना दोनों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जल्द ही शहर में सुगम यातायात के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।