हल्द्वानी। पुलिस साइबर सेल हल्द्वानी ने खोए हुए 302 मोबाइलों को वापस ढूंढ निकाला है। एसएसपी पंकज भट्ट ने मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल लौटा दिए। इससे उनके चेहरे पर खुशी देखने को मिली। पुलिस के अनुसार इन मोबाइलों की लोकेशन उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में मिली थी। इन मोबाइलों की कुल कीमत 70.44 लाख रुपये थी। अभी तक पुलिस ने जिन मोबाइलों को बरामद किया है, उनमें सैमसंग के 40, रियलमी के 44, रेडमी के 40, ओप्पो के 57, वीवो के 63 नोकिया के 3 मोबाइल समेत अन्य अन्य कंपनी के मोबाइल भी शामिल हैं। एसएसपी ने मोबाइल सेल को पांच हजार का नकद इनाम देने की घोषणा की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भटट द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोन को रिकवर करने हेतु एवं त्वरित कार्यवाही करने जनपद स्तर पर गठित मोबाइल एप्प सेल को मोबाईल फोनों को रिकवर करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक हरपाल सिंह प्रभारी मोबाइल एप्प साईबर सैल के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी किशन सिंह कुंवर आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट, पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह मई 2023 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलास में लगाये जाने के उपरान्त जो आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये
Related Articles
शहरी विकास मंत्री ने हल्द्वानी शहर के आन्तरिक मार्गों के निर्माण एवं सुधारीकरण हेतु 2 करोड रूपये देने की घोषणा की
खबर शेयर करें -हल्द्वानी शहरी विकास एवं आवास वित्त, विधायी एवं संसदीय कार्य, मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने गुरूवार को नगर निगम सभागार में सम्बोधित करते हुये कहा कि बैंणी सेना लगन व कर्मठता से कार्य कर ही है आज देश के साथ ही पूरे प्रदेश में बैंणी सेना के कार्यों की सराहना हो रही […]
नौ लोगों की मौत के बाद जागा विभाग, 47 लाख की लागत से सुधारा जाएगा छीड़ाखान मोटर मार्ग
खबर शेयर करें -ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद अब विभाग की नींद टूटी है। विभाग अब इस सड़क की मरम्मत का कार्य कराएगा। शुक्रवार को ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर हुए हादसे के बाद विभाग की नींद खुली है। अब विभाग इस […]
रामनगर -सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, होमगार्ड घायल
खबर शेयर करें -रामनगर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक होमगार्ड घायल है। नैनीताल जिले के रामनगर में ठाकुरद्वारा को जा रही कार टांडा मल्लू चौराहे पर दर्दनाक हादसा हो गया। […]