मौसम विभाग के द्वारा राज्य में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है जिसके अनुसार इस राज्य में भारी बारिश होती जा रही है वही बात की जाए हल्द्वानी में बने गोला पुल की तो कई बार भारी बारिश के चलते गोला के तेज बहाव में आने की वजह से गोला का पुल खतरे की जद में आ जाता है।वही बीते मंगलवार को गोला के पुल का एप्रोच टूट गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं एनएच अधिकारियों ने गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सिटी ऋचा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को धस रही पुल की एप्रोच को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए थे।आज एनएच के अधिकारियों ने गौला पुल की धस रही एप्रोच को ठीक करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 मानसून सीज़न में भारी बारिश के चले एक बार गौला पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते काफी समय तक गौला पुल पर आवाजाही बंद रही।
Related Articles
दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी निकला सात बच्चों का पिता, पत्थर से कुचल दिया था नाबालिग का चेहरा
खबर शेयर करें -हल्द्वानी के राजपुरा गौला गेट के पास बच्ची को ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है आरोपी खुद सात बच्चों का पिता है। बच्ची ने खुद आरोपित की पहचान की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल […]
हल्द्वानी-बड़ी खबर-शासन ने इन्हें सौंपी अहम जिम्मेदारी, आदेश जारी
खबर शेयर करें – शासन ने पूर्व आईपीएस के साथ ही पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। सेवानिवृत्त आईपीएस पुष्पक ज्योति को राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही देहरादून जिला पुलिस में सेवानिवृत्त अपर सचिव सुमन सिंह […]
जमरानी नहर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश
खबर शेयर करें -लालकुआं। यहां के क्षेत्र मोटाहल्दू के धनपुर और जयपुर खीमा के बीच स्थित जमरानी नहर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, उक्त युवक जयपुर खीमां में ही निवास करता था, तथा मजदूरी आदि का कार्य किया करता था, वह उत्तर प्रदेश का मूल […]