हल्द्वानी

हल्द्वानी-गौला पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त को सही करने का काम प्रारंभ

खबर शेयर करें -

मौसम विभाग के द्वारा राज्य में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है जिसके अनुसार इस राज्य में भारी बारिश होती जा रही है वही बात की जाए हल्द्वानी में बने गोला पुल की तो कई बार भारी बारिश के चलते गोला के तेज बहाव में आने की वजह से गोला का पुल खतरे की जद में आ जाता है।वही बीते मंगलवार को गोला के पुल का एप्रोच टूट गया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन एवं एनएच अधिकारियों ने गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सिटी ऋचा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को धस रही पुल की एप्रोच को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए थे।आज एनएच के अधिकारियों ने गौला पुल की धस रही एप्रोच को ठीक करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गौरतलब है कि वर्ष 2021 मानसून सीज़न में भारी बारिश के चले एक बार गौला पुल की एप्रोच क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके चलते काफी समय तक गौला पुल पर आवाजाही बंद रही।

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com