उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में गिरेगा पारा: IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट, पहाड़ों में होगी बर्फबारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने तीन पहाड़ी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

IMD ने तीन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी किया पूर्वानुमान के अनुसार 16 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है। जबकि राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज होगी।

मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा

बता दें पहाड़ों में ख़राब मौसम का असर मैदानों में भी देखने को मिल रहा है। मैदानी इलाकों में आज सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। घने कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। ख़राब मौसम के चलते नेशनल हाईवे सहित मुख्य सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव