बुलढाणा। आधी रात को हुये एक बेहद दर्दनाक हादसे में 25 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई।रात लगभग डेढ़ बजे समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि घायलों को बुलढाणा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस का ड्राइवर सुरक्षित है। चालक के अनुसार टायर फटने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद बस में आग लग गई। ऐसे में बहुत सारे लोगों को आग लगने के बाद बस से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।ये यात्री बस नागपुर से पुणे की तरफ जा रही थी। बुलढाणा के सिंदखेड़राजा के पास बस में आग लगी. प्राथमिक जानकारी में यह सामने आया है कि बस में 33 लोग सवार थे. बस में जब आग लगी, तब यात्री सो रहे थे। जब तक यात्री खतरे को भांप पाते, तब तक आग बहुत बढ़ चुकी थी। इसी वजह से कई लोगों की मौत बस में हो हुई। बस में आग रात डेढ़ बजे के करीब लगी।एसएसपी सुनील कडासने ने बुलढाणा बस आग में 25 की मौत की पुष्टि की है। बस में कुल 33 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की मौत हुई है। इस आग की चपेट में आने से 8 लोग बच गए, इसमें ड्राइवर भी शामिल है।
Related Articles
एसटीएफ ने किया 6 माह से फ़रार 25000 के इनामी गिरफ्तार
खबर शेयर करें -राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा राज्य के इनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्रीआयुष अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड में गैंगस्टर एवं इनामी अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश अपनी टीमों को दिए गए थे ,इसी क्रम में कलदेर रात्रि सीओ एसटीएफ […]
बड़ी खबर-100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर
खबर शेयर करें -सरकारी तेल कंपनियों ने एक अगस्त को घरेलू गैस और कमर्शियल यूज वाले सिलेंडर की कीमतों को अपडेट कर दिया है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है. इस बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की बड़ी कटौती हुई है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी […]
आज सुबह-सुबह स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों के दर्दनाक मौत कई घायल
खबर शेयर करें – महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा महेंद्रगढ़ के उन्हानी गांव में हुआ, जहां बच्चों को स्कूल ले जा रही पलट गई। इस हादसे में 6 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं कई बच्चे घायल बताए जा रहे है। […]