

Bihar IAS Promotion: बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार (NDA Government) बनने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग ने 47 अधिकारियों IAS को एक साथ प्रोन्नति प्रदान की है। इनमें 17 जिलों के डीएम भी शामिल हैं। इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।
बिहार में 46 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसमें, 1996 बैच के 2 वरिष्ठ अधिकारियों को शीर्ष वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति मिली है, जिसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अध्यक्ष विपिन कुमार और सीबीएसई के अध्यक्ष राहुल कुमार शामिल है। यह पदोन्नति नए साल से पहले की गई है।

इन जिलाधिकारियों को मिला विशेष सचिव स्तर का वेतनमान
भागलपुर के डीएम नवल किशोर चौधरी
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार
पश्चिम चंपारण के डीएम धर्मेंद्र कुमार
बांका के डीएम नवदीप शुक्
मधुबनी के डीएम आनंद शर्मा
जमुई के डीएम नवीन कुमार


