उत्तराखण्ड

पहाड़ों का बदलेगा भविष्य! PM Modi ने प्रदेश को दी 8260 करोड़ की सौगात, ये योजनाएं है शामिल

खबर शेयर करें -
PM MODI Uttarakhand visit

उत्तराखंड राज्य की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 8260.72 करोड़ की 31 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 7329.06 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास और 931.65 करोड़ की 12 योजनाओं का लोकार्पण शामिल है।

पीएम मोदी ने किया 31 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्य रूप से शिलान्यास की गई परियोजनाओं में देहरादून और टिहरी जनपदों में प्रस्तावित सौंग बांध पेयजल परियोजना 2491.96 करोड़ और नैनीताल जिले की जमरानी बांध पेयजल परियोजना 2584.10 करोड़ प्रमुख हैं। सौंग बांध से देहरादून शहर को 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति होगी, जबकि जमरानी परियोजना से सिंचाई और बिजली उत्पादन के साथ-साथ पेयजल आपूर्ति भी सुदृढ़ होगी।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने अलकनंदा नदी के किनारे भू-स्खलन स्थिरीकरण कार्य 100.53 करोड़, पिथौरागढ़ के धारचूला में बाढ़ सुरक्षा कार्य 140.22 करोड़, पीपलकोटी में 400 केवी उपसंस्थान 340.29 करोड़, घनसाली में 220 केवी उपसंस्थान 277.23 करोड़ और राज्य के सरकारी भवनों में सोलर पावर प्लांट की स्थापना 129.37 करोड़ जैसी योजनाओं का शिलान्यास किया।

लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास

खेल, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज लोहाघाट 256.96 करोड़, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों का निर्माण 100.67 करोड़ और देहरादून और टिहरी में पर्यटन विकास कार्य 58.21 करोड़ जैसी योजनाएं भी शामिल हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में देहरादून और हल्द्वानी में रैन बसेरा निर्माण 55 करोड़ और खानपुर में उप जिला चिकित्सालय भवन 39.42 करोड़ जैसी परियोजनाएं भी स्वीकृत की गई हैं।

वहीं, लोकार्पण की गई योजनाओं में धारचूला में 220/33 केवी बरम उपसंस्थान 161.98 करोड़, देहरादून में जलापूर्ति सुधार योजना 128.56 करोड़, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों के भवन निर्माण 126.27 करोड़ और बागेश्वर, श्रीनगर, गंगोलीहाट में पेयजल योजनाएं 80.81 करोड़ शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेंगी।

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव