उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी भारी बारिश, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, पढ़ें मौसम का अपडेट

खबर शेयर करें -
UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

उत्तराखंड के कई जिलों में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है। जिस वजह से सुबह और शाम ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं।

उत्तराखंड के पांच जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 8 अक्टूबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। जबकि 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है।

देहरादून में दिखा रहा पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी नजर आने लगा है। राजधानी देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरावट के साथ 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव