
उत्तराखंड से जल्द मानसून की विदाई होने वाली है। जिसके बाद एक बार फिर प्रदेश में पारा चढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के छह पहाड़ी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 24 सितम्बर को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
29 सितंबर तक उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम बिगड़ा रहेगा। जिसके चलते सरकार ने प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. IMD के मुताबिक 25 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है. जिनका कुछ ही दिनों में दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में विस्तार होते हुए कई प्रदेशों में बारिश का कारण बन सकता है