
पौड़ी में गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। श्रीकोट में गुलदार ने आंगन में खेल रही चार साल की बच्ची को अपना निवाला बना दिया। मासूम का शव घर से कुछ ही दूरी से बरामद हुआ है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
पौड़ी में गुलदार ने बच्ची को बनाया निवाला
घटना शुक्रवार शाम करीब आठ बजे की है। पोखड़ा रेंज के श्रीकोट गांव में गुलदार ने चार साल की बच्ची रिया पुत्री जितेंद्र रावत को अपना निवाला बना दिया। बताया जा रहा है बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटता हुआ अपने साथ ले गया।
गांव में दहशत का माहौल
बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी से बरामद हुआ है। बच्ची की मौत के बाद से बच्ची की घर में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से आदमखोर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।