उत्तराखण्ड

धूमधाम से मनाया गया बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव, लाखों श्रद्धालु बने साक्षी

खबर शेयर करें -
barsana-shri-radharani-birth-anniversary

मथुरा के बरसाना में इस बार श्रीराधारानी का जन्मोत्सव बेहद धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया गया। रविवार तड़के ब्रह्ममुहूर्त में सुबह चार बजे पंचामृत से राधारानी का महाभिषेक हुआ। दूध, दही, शहद और इत्र से तैयार पंचामृत से जब अभिषेक शुरू हुआ तो पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस में डूब गया।

धूमधाम से मनाया गया बरसाना में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव

देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालु इस अद्भुत पल के साक्षी बने। जैसे ही शाम ढली, बरसाना की गलियां रंग-बिरंगी झालरों और रोशनी से जगमगाने लगीं। हर चौक, हर मंदिर में ‘राधे-राधे’ की गूंज सुनाई दी।

लाडली जू के महल की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। महिलाएं समूह बनाकर बधाई गीत गा रही थीं। बच्चे ढोलक और करताल की ताल पर झूमते नजर आ रहे थे। वहीं सखियां शृंगार करके आल्हा और बधाई पदों पर थिरक उठीं।

श्रद्धालुओं में उत्साह

इस बार की खास बात ये रही कि जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी का आयोजन हुआ। रात के आसमान में जगमगाते रंग-बिरंगे पटाखों को देख श्रद्धालु झूम उठे और पूरा वातावरण उल्लास से भर गया।

नंदगांव और बरसाना के गोस्वामी समाज ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में मंदिर पहुंचकर पूरी रात बधाई गीत गाए। सुबह तड़के लगभग 10 कुंतल दूध, 10 कुंतल दही, 11 किलो शहद और अन्य सामग्री से राधारानी का पंचाभिषेक किया गया। साथ ही परंपरा के अनुसार 27 तीर्थों का जल, 27 कुओं का जल, 27 वृक्षों की पत्तियां और तीर्थ की रज से मूल शांति विधि भी सम्पन्न की गई।

लाखों श्रद्धालु बने साक्षी

पूरी रात चले इस उत्सव का आनंद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। भीड़ को देखते हुए जगह-जगह लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई ताकि दर्शन से कोई वंचित न रहे।

व्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश और एसएसपी श्लोक कुमार ने खुद नज़र रखी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज देखकर उन्होंने अधिकारियों को लगातार दिशा-निर्देश दिए। भीड़ के दबाव को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी। हालांकि कुछ जगहों पर ज्यादा भीड़ जमा हो जाने से धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। कई वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें श्रद्धालुओं को बैरिकेड और दीवार फांदते हुए देखा जा सकता है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव