उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय खेल दिवस पर धामी सरकार ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दो को मिली सरकारी नौकरी

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय खेल दिवस पर धामी सरकार ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दो को मिली सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि खेल और खेल भावना समाज को ऊर्जा, अनुशासन और प्रेरणा प्रदान करती है।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में सीएम ने 38वें राष्ट्रीय खेल, अन्य राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं, वेटरन मास्टर प्रतियोगिता, सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं को कुल मिलाकर 15 करोड़ 69 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि वितरित की। धामी सरकार ने खिलाड़ियों के साथ कुल 320 खेल प्रशिक्षकों को भी इनामी धनराशि दी।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर धामी सरकार ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दो को मिली सरकारी नौकरी
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सम्मानित हो रहे खिलाड़ियों में paris olympics 2024 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी। कार्यक्रम में International competitions में गोल्ड मेडल जितने वाले शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपए की धनराशि दी।

दो को मिली सरकारी नौकरी

इसके अलावा “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के अंतर्गत 3,900 खिलाड़ियों और “मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत 2,199 खिलाड़ियों को हर माह मिलने वाली उनकी छात्रवृत्ति की लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपये की राशि भी प्रदान की। समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों मानसी नेगी को खेल विभाग और मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग में नौकरी के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए

राष्ट्रीय खेलों में पहली बार उत्तराखंड ने किया 7वां स्थान हासिल

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National games) के भव्य और सफल आयोजन ने उत्तराखंड को “देवभूमि” के साथ ही “खेलभूमि” के रूप में भी स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस बार के राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान प्राप्त कर इतिहास रचने का कार्य किया।

उत्तराखंड में विकसित हुआ विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर: CM

सीएम ने कहा अब राज्य में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो गया है। Uttarakhand राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन करने में भी सक्षम बना है। हाल ही में देश की एकमात्र ओलंपिक स्टैण्डर्ड हिमाद्रि आइस रिंक का जीर्णोद्धार किया गया है। जिसके फलस्वरूप इस आइस रिंक में इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है।

उत्तराखंड में जल्द लागू होगा ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ (‘Sports Legacy Plan) भी लागू करने जा रही है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियों की स्थापना (Establishment of 23 sports academies) की जाएगी। इन अकादमियों में हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

हल्द्वानी में स्थापित होगा पहला खेल विश्वविद्यालय

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय (Uttarakhand’s first sports university) और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज (Women’s Sports College in Lohaghat) स्थापित कर रही है। नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और इंटरनेशनल स्तर पर पदक विजेताओं को सरकारी नौकरी की सुविधा दी जा रही है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव