उत्तराखण्ड

इस दिन लॉन्च हो रही नई iPhone 17 series, मिलेंगे चार नए मॉडल्स, क्या होगी कीमत -apple iphone 17 pro max price

खबर शेयर करें -

apple iphone 17 pro max price, apple iphone 17 pro max launch date

Apple एक बार फिर से मार्केट में नया आईफोन लेकर आ रहा है। कंपनी ने ऐलान किया कि आईफोन की नई सीरीज iPhone 17 series 9 सितंबर को लॉन्च(iphone 17 release date) होने जा रही है। इस नए फोन में पहले से अलग और एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इस खबर के बाद फैंस इस नई सीरीज के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

9 सितंबर को लॉन्च हो रही नई iPhone 17 series

नई आईफोन 17 series की बात करें तो ये नौ सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इस दिन अमेरिका में एक बड़े ईवेंट का आयोजन किया जाएगा। जहां पर ये नई सीरीज पेश की जाएगी। भारतीय समयानुसार ये लॉन्च ईवेंट रात को 10:30 पर शुरू होगा। ईवेंट को आप लाइव कंपनी की वेबसाइट और Apple TV app पर देख सकते हैं।

apple iphone 17 pro max price

iPhone 17 series के चार नए मॉडल्स

अभी फिलहाल आईफोन 17 में शामिल मोबाइल्स का नाम तो एप्पल ने नहीं बताया है। लेकिन खबरों की माने तो कंपनी इस बार चार नए मॉडल्स लेकर आने वाली है।

iPhone 17

इस नई सीरीज का बेस मॉडल आईफोन 17 है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Super Retina XDR OLED ProMotion डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इसमें एडवांस Apple A19 चिपसेट, वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा 48MP मेन सेंसर के साथ और फ्रंट में 24 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही आईफोन में लगी Dynamic Island का साइज भी छोटा देखने को मिलेगा।

apple iphone 17 pro max price

iPhone 17 Air

एप्पल पहली बार iPhone 17 Air लॉन्च कर एप्पल ‘एयर’ मॉडल लेकर आ रही है। इस कॉम्पैक्ट फोन की थिकनेस सिर्फ 5.5mm से 6mm हो सकती है। ये 6.6-इंच की OLED ProMotion डिस्प्ले, A19 प्रोसेसर, 48MP और फ्रंट पर 24MP कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है। ये भी कहा जा रहा है कि इसमें मोबाइल सिम नहीं लगेगी। सिर्फ eSIM चलेगी। साथ ही आईफोन 17 एयर में MagSafe और 25W वायरलेस चार्जिंग दिया जा सकता है।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max

आईफोन सीरीज के प्रो मॉडल्स में Apple A19 Pro चिपसेट मिल सकता है। iPhone 17 Pro में 6.3-इंच स्क्रीन साइज और आईफोन 17 Pro Max का डिस्प्ले 6.9-इंच हो सकता है।

इसमें यूजर्स को ProMotion 120Hz डिस्प्ले मिल सकता है। तो वहीं कैमरे की बात करें तो ​इनमें डिफरेंट स्टाइल का आयताकार कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 8x ज़ूम और 48एमपी टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ सैल्फी के लिए 24MP कैमरा दिया जा सकता है।

apple iphone 17 pro max price

apple iphone 17 pro max price क्या है?

इसके अलावा प्रो वर्जन्स में vc कूलिंग सिस्टम और reverse wireless चार्जिंंग टेक्नोलॉजी भी यूजर्स को मिल सकती है। आईफोन प्रो मैक्स 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। जो अभी तक किसी भी आईफोन में नहीं दी गई है। नई आईफोन सीरीज की कीमत की बात करें तो फिलहाल कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज का बेस प्राइज 79,999 से शुरू हो सकता है

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव