उत्तराखण्ड

38th National Games के विजेताओं को सरकार देगी 22 करोड़ का तोहफा, 29 अगस्त को किया जाएगा सम्मानित

खबर शेयर करें -
38th National Games के विजेताओं को सरकार देगी 22 करोड़ का तोहफा

38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उनकी नगद इनाम धनराशि 29 अगस्त यानी कल राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के समारोह में दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के खिलाड़ियों को कुल मिलाकर लगभग 22 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जाएगी।

38th National Games के विजेताओं को सरकार देगी 22 करोड़

बता दें परेड ग्राउंड में 29 अगस्त को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे पांडवाज बैंड की परफॉर्मेंस भी होगी। इसके अलावा योगासन और मलखंब जैसी खेल विधाओं का प्रदर्शन भी समारोह में किया जाएगा। समारोह में 38वें नेशनल गेम्स के पदक विजेताओं को उनकी नगद इनाम धनराशि के 11.69 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

इसके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले कुल 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले उत्तराखंड के 27 खिलाड़ियों को भी नगद इनाम धनराशि वितरित की जाएगी।

6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों के खातों में आएगी प्रोत्साहन राशि

जानकारी के लिए बता दें कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 साल तक के 3900 चयनित खिलाड़ियों को 1 करोड़ 75 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 14 से 23 साल तक के 2199 चयनित खिलाड़ियों को 3 करोड़ 97 लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि डीबीटी की जाएगी। इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को 3 महीने मई, जून और जुलाई की राशि एक साथ दी जा रही है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव