




चोरगलिया क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नंधौर नदी से हो रहे भूमि कटाव को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह ने सिंचाई, वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कटान खानवाल, मुखानी खडकू, आमखेड़ा, डुबैलबीड़ा, शागुन प्लांटेशन एरिया एवं सुनारदडा बिहारी नगर सहित प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
video link- https://youtu.be/TxHdZ4pVI2I?si=2Rm-ly3n1342bC3a
एसडीएम ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया नैनीताल द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत सिंचाई विभाग हल्द्वानी को नंधौर नदी के चैनलाइजेशन एवं डायवर्जन कार्य के आदेश पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं।
निरीक्षण के दौरान दिनेश रावत, अधिशासी अभियंता (सिंचाई), हल्द्वानी द्वारा विभिन्न स्थानों की पहचान की गई, जहां नदी का डायवर्जन एवं चैनलाइजेशन कर निजी एवं वन भूमि को कटाव से बचाया जा सके। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया है कि तत्काल कार्य प्रारंभ कर कटाव की समस्या को कम किया जाए।
स्थानीय ग्रामीणों ने निरीक्षण दल को जानकारी दी कि नदी के बहाव में कई बड़े पेड़ बहकर किनारे पर जमा हो गए हैं, जिससे नदी का प्रवाह बस्तियों की ओर मुड़ रहा है। वन विभाग एवं वन निगम को निर्देशित किया गया है कि इन गिरे हुए पेड़ों को नदी से शीघ्र हटाया जाए, जिससे नदी का प्राकृतिक प्रवाह बहाल हो सके।
असरग्रस्त ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु गांव में ही चौपाल लगाई गई एवं जलभराव एवं भू कटाव से प्रभावित परिवारों के घरों का भी निरीक्षण किया गया । तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट ने मौके पर ही 27 प्रभावित परिवारों को अहेतुक धनराशि के चेक वितरित किए।
सिंचाई विभाग द्वारा अमखेड़ा के निकट जेसीबी एवं पोकेलैंड मशीनों से कार्य प्रारंभ कर नंधौर नदी के प्रवाह को कैलाश नदी की ओर मोड़ने का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार देवा नदी के डायवर्जन का कार्य भी तत्काल प्रारंभ किया जाएगा ।
इसके अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वारा वन विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी, हल्द्वानी को प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण एवं स्थायी समाधान हेतु अनुमान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान गणेश जोशी, एसडीओ वन (हल्द्वानी डिवीजन), दिनेश रावत, अधिशासी अभियंता (सिंचाई विभाग), मनीषा बिष्ट, तहसीलदार हल्द्वानी, वन क्षेत्राधिकारी रणसाली, वन क्षेत्राधिकारी रैकुनी, ग्राम प्रधान आमखेड़ा, स्थानीय जिला पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।