

आज नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह एवं उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह के नेतृत्व में नगर निगम, राजस्व विभाग तथा यूयूएसडीए (UUSDA) की तकनीकी टीम द्वारा शनि बाजार नाला एवं इन्द्रा नगर नाला का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, तकनीकी टीम एवं राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद रही।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दोनों नालों की भूमि पर कई स्थानों पर अतिक्रमण कर निर्माण कर लिए गए हैं, जिससे जल निकासी अवरुद्ध हो रही है। टीम ने विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर नाले के प्रवाह व संरचना का मूल्यांकन किया।
स्थानीय पार्षद द्वारा कुछ दिन पूर्व जिलाधिकारी, नैनीताल को बैठक में इन नालों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु अनुरोध किया गया था। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नगर पार्षद भी उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने जानकारी दी कि नगर निगम एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शीघ्र ही अतिक्रमणों का सर्वे कराया जाएगा। रिकॉर्डेड नालों को अवरुद्ध करने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किए जाएंगे एवं नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।