उत्तराखण्ड

पौड़ी में आपदा प्रभावितों से मिले CM, हर आंख के आंसू पोंछे, बोले सरकार हर कंधे के साथ है

खबर शेयर करें -
Pauri landslide (2)

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश इन दिनों कहर बरपा रही है। सीएम धामी ने गुरुवार को पौड़ी गढ़वाल के नैठा बाजार, सैंजी गांव और बांकुड़ा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

CM Dhami pauri

मुख्यमंत्री धामी ने निरीक्षण के दौराल पौड़ी में हुए नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान आपदा राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित नागरिकों, माताओं और बहनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।

CM Dhami pauri

सीएम धामी को देख आपदा से प्रभावित हुए स्थानीय लोग भावुक हो गए। सीएम ने ग्रामीणों को सांत्वना दी। सीएम ने कहा आपदा की इस कठिन घड़ी में आपका बीटा और भाई के रूप में आपके साथ खड़ा हूं।

सीएम ने जिला प्रशासन को प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार जैसी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

CM Dhami pauri

मुख्यमंत्री ने पौड़ी कि जिलाधिकारी को निर्देश हैं कि घरों, फसलों और पशुओं को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि सहायता प्रक्रिया में कोई विलंब न हो।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव