उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में आज कहर बरपाएगा मौसम, IMD ने जारी किया भारी बारिश रेड अलर्ट, पढ़ लें ताजा अपडेट

खबर शेयर करें -
uttarakhand weather red alert

उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही लोगों से सावधानी रहने की अपील की है।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 7 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। जिसे देखते हुए विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और चम्पावत जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

भूस्खलन के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद

बता दें बीते कुछ दिनों से पर्वतीय इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। भूस्खलन के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद है। साथ ही चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। बता दें ख़राब मौसम के चलते दो दिन के लिए केदारनाथ यात्रा पर भी ब्रेक लगा हुआ है। प्रशासन की ओर से लगातार तीर्थयात्रियों से सुरक्षित जगहों पर ठहरने की अपील की जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज भी उत्तरकाशी में अवकाश घोषित किया गया है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव