उत्तराखण्ड

डूब गए पैसे!, क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX साइबर अटैक का शिकार, 4.42 करोड़ डॉलर हुए चोरी

खबर शेयर करें -
coindcx-cyberattack-cryptocurrency-theft

CoinDCX Cyberattack: भारत का दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX साइबर हमले का शिकार हो गया। CoinDCX में साइबर अटैक(Cyberattack) हुआ है। इसके इंटर्नल ऑपरेशनल अकाउंट्स में से एक को साइबर ठग वालों ने निशाना बनाया। जिनका इस्तेमाल लिक्विडिटी प्रोविजनिंग के लिए किया जाता है। बता दें कि इस अटैक से करीब 4.42 करोड़ डॉलर चुरा लिए गए है। बता दें कि इससे पहले भारत के क्रिप्टो एक्सचेंज WazirX पर भी साइबर अटैक हुआ था।

क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX साइबर अटैक का शिकार CoinDCX Cyberattack

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CoinDCX के को-फाउंडर और CEO सुमित गुप्ता ने इस साइबर हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “आज हमारे एक इंटर्नल ऑपरेशनल अकाउंट, जिसका इस्तेमाल एक पार्टनर एक्सचेंज पर नकदी की व्यवस्था के लिए किया जाता है, में एक सर्वर ब्रीच के कारण सेंधमारी हुई। मैं पुष्टि करता हूं कि कस्टमर एसेट्स को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले CoinDCX वॉलेट प्रभावित नहीं हुए हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।”

क्या डूब गया कस्टमर्स का पैसा?

उन्होंने कहा कि किसी भी यूजर के फंड इस साइबर हमले में प्रभावित नहीं हुए हैं।यूजर्स के एसेट्स को एक सुरक्षित कोल्ड वॉलेट इंफ्रास्ट्रक्चर में रखा गया है जहां वो पूरी तरह से सेफ हैं। ट्रेडिंग एक्टिविटिज और रुपए की निकासी पहले की तरह पूरी तरह से चालू है।

साइबर अटैक से प्रभावित ऑपरेशनल अकाउंट को अलग करते जल्द ही इस घटना को नियंत्रित कर लिया गया। ऑपरेशनल अकाउंट कस्टमर वॉलेट से अलग हैं। इसलिए ये जोखिम इसी खास खाते तक ही है। उन्होंने ये भी बताया कि इस नुकसान को CoinDCX खुद के ट्रेजरी रिजर्व भर रहा है। इससे कस्टमर फंड पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

साइबर हमले पर जांच जारी

इंटर्नल सिक्योरिटी और ऑपरेशंस टीम्स साइबर सिक्योरिटी पार्टनर्स के साथ मिलकर इस साइबर हमले की जांच कर रही है। साथ ही किसी भी तरह की कमजोरी (Vulnerabilities) को दूर करने और फंड की आवाजाही का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।

प्लेटफॉर्म को और करेंगे मजबूत

उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हम एक्सचेंज पार्टनर के साथ मिलकर एसेट्स को ब्लॉक और रिकवर करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसमें जल्द ही एक बग बाउंटी प्रोग्राम लाना भी शामिल है। हर सिक्योरिटी इंसीडेंट एक सीख है और हम इससे सीखेंगे और अपने प्लेटफॉर्म को और मजबूत करेंगे।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव