
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर अब उत्तराखंड के स्कूलों में अब सुबह प्रार्थना के साथ ही श्रीमद् भागवत गीता के श्लोक सिखाए जायेंगे जिसके आदेश जारी किए गए हैं। वहीं इस आदेश का अब मदरसा बोर्ड ने भी स्वागत किया है।
स्कूल में गीता पढ़ाने के निर्णय का मदरसा बोर्ड ने किया स्वागत
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ़्ती शमून काज़मी ने सरकार के इस फ़ैसले की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है। स्कूलों में पाठ्यक्रम में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ाई जाएगी। लोगों को श्री राम के जीवन से परिचित कराना, श्री कृष्ण को जन-जन तक पहुंचाना और हर भारतीय को यह जानना बहुत ज़रूरी है.
लोगों में भाईचारा होगा स्थापित : अध्यक्ष
मुफ़्ती शमून काज़मी ने कहा इससे लोगों में भाईचारा भी स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि मदरसों में संस्कृत पढ़ाने और शुरू करने के लिए संस्कृत विभाग के साथ एमओयू करने का जो फ़ैसला हमने लिया था, वह इसी उद्देश्य से लिया गया था। इस फ़ैसले से सांप्रदायिक सौहार्द भी मज़बूत होगा और राज्य तरक्की करेगा। उन्होंने कहा जिन लोगों ने हमारे बीच दूरियां पैदा की हैं, वे दूर होंगी और हम मदरसों के बच्चों को भी इन चीज़ों का फ़ायदा पहुंचा रहे हैं।