
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को होमस्टे योजना की आवेदन प्रक्रिया को और अधिक सरल, पारदर्शी और ग्रामीणों के अनुकूल बनाने के निर्देश दिए.
सरकारी गेस्ट हाउसों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राज्य के सभी सरकारी गेस्ट हाउसों को दुरुस्त कर उनमें मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ट्रैकिंग ट्रैक्शन योजना और उत्तराखंड पर्यटन उद्यमी प्रोत्साहन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देशित किया.
पर्यटन क्षेत्र में हुए MOU की ग्राउंडिंग पर ध्यान देने के दिए निर्देश
सीएम ने अधिकारियों को पर्यटन क्षेत्र में हुए MOU की ग्राउंडिंग पर विशेष ध्यान देने समेत सीमावर्ती क्षेत्रों के पर्यटन विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना के धरातलीय प्रभावों का अध्ययन कर उसके विस्तार की रणनीति तय करने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने एडवेंचर टूरिज़्म को प्रोत्साहित करने के साथ ही पंचायत स्तर पर थीम टूरिज़्म विलेज की संभावनाओं पर कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.