उत्तराखण्ड

रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश से नुकसान, सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

खबर शेयर करें -
अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सीएम धामी ने किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को भी सुना.

सीएम धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

सीएम धामी ने गुरुवार को रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. सीएम अधिकारियों के साथ किरसाली चौक, आई.टी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन, शांति विहार में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. सीएम ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए.

नियमित रूप से हो नालियों की सफाई : CM

सीएम ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से नालियों की सफाई करने और जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. सीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानी बरतते हुए चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. सीएम ने स्थानीय प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा रिस्पॉन्स समय को कम से कम रखते हुए प्रभावित लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए हर संभव किया जाए

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव