

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) की अपकमिंग फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है। करीब एक मिनट के इस टीजर में विक्रांत और शनाया का प्यार दिखाया है। कैसे वो एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। टीजर आउट होने के बाद फैंस भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म aankhon ki gustakhiyan release date क्या है?
फिल्म का टीजर हुआ रिलीज Aankhon Ki Gustaakhiyan teaser
विक्रांत मेसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां के टीजर की शुरुआत अभिनेता से होती है। जिसमें वो गोग्लस पहने दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं शनाया की आंखों पर पट्टी बंधी होती है। फिल्म की कहानी चार्म ऑफ फर्स्ट लव के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है।
फिलहाल फिल्म की कहानी क्लियर नहीं है। हालांकि अगर एक अंदाजा लगाया जाए तो शनाया कपूर का कैरेक्टर ब्लाइंड लग रहा हैं। तो वहीं विक्रांत साथ देने के लिए ब्लाइंडफोल्ड रहते हैं। लास्ट में विक्रांत शनाया से एक सवाल पूछते हुए भी नजर आते हैं। वो कहते है कि “तुम्हारें केस में ये कहना सुरक्षित होगा कि प्यार अंधा होता है?”
Vikrant Massey की फिल्म रिलीज ? aankhon ki gustakhiyan release date
आंखों की गुस्ताखियां फिल्म संतोष सिंह ने डायरेक्ट की है। तो वहीं फिल्म की स्टोरी मानसी बागला ने लिखी है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 जुलाई को रिलीज(aankhon ki gustakhiyan release date) होगी। इस फिल्म में जैसा की आपको टीजर देखकर पता ही लग गया होगा कि विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म से शनाया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।
