उत्तराखण्ड

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम धामी ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत

दो दिवसीय उत्तरखंड दौरे पर जेपी नड्डा उत्तराखंड पहुंच गए हैं. जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने जे नड्डा का स्वागत किया.

सीएम धामी ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत

उत्तराखंड आगमन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद भेंट किए. साथ ही उन्हें उत्तराखंड की मातृशक्ति और स्थानीय लोगों द्वारा स्वरोज़गार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया.

जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम JP Nadda Uttarakhand tour Schedule

जेपी नड्डा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीधे गूंजी के लिए रवाना होंगे. यहां वे वाइब्रेंट विलेज मिशन के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों की प्रस्तुति देखेंगे. साथ ही गूंजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे और महिला फेडरेशन द्वारा संचालित होम स्टे परियोजनाओं का भ्रमण करेंगे. इसके अलावा वे ज्योलिंगकोंग से आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे. रात वे गूंजी में ही विश्राम करेंगे और 19 मई को देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव